Uncategorized
BJP ने पूर्व IAS को दिया पार्षद का टिकट, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना आदर्श मानते हैं..
राजनांदगांव :पूर्व IAS अधिकारी शैंकी बग्गा बीजेपी के टिकट पर राजनांदगांव नगर निगम के वार्ड 24 शीतला माता वार्ड (जमातपारा) से पार्षद चुनाव लड़ने जा रहे है।
बता दें कि शैंकी बग्गा 2013 बैच के IAS अफसर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले IIT बॉम्बे से एमटेक किया है। सिविल सेवा में चयनित होने के बाद शैंकी बग्गा ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री नागपुर के भंडारा और ओडिशा में काम किया है।
PM नरेंद्र मोदी को मानते हैं अपना आदर्श
भाजपा ज्वाइन करने के बाद शैंकी बग्गा ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो नेतृत्व है, वह बहुत ही अच्छा है। उससे प्रेरित होकर इस्तीफा दिया। सोचा कि देश सेवा के लिए अपना जीवन व्यतीत करूं। मैंने सात साल आईएएस में काम किया है।शैंकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानते है ।
