KORBA

BALCO में रामलीला व दशहरा उत्सव का CEO ने किया शुभारम्भ

0 प्रबन्धन के सहयोग से 35 वर्षों की परम्परा जारी है

कोरबा। भारत अल्युमिनियम मजदूर संघ (इंटक, बाल्को) द्वारा 35 वर्षों से प्रबंधन के सहयोग से बाल्को नगर के रामलीला मैदान में सार्वजनिक रामलीला व दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी सार्वजनिक रामलीला एवं दशहरा उत्सव का शुभारंभ रामलीला मैदान पर बाल्को के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक राजेश कुमार ने किया।

कार्यक्रम में सीईओ कुमार ने इस आयोजन के लिए इंटक की सराहना की। इस दौरान बालको के मानव संसाधन अधिकारी मोनेश पांडेय व बाल्को आइआर प्रमुख विजय साहू भी उपस्थित रहे।बाल्को इंटक महासचिव ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन रमेश जांगिड़ व धन्यवाद ज्ञापन विमलेश साव द्वारा किया गया।

इस आयोजन से बाल्को नगर व आस पास के आमजनों को श्रीराम के पावन जीवन के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं और आदर्शों को जानने का मौका मिलता है। नवरात्र के प्रथम दिन से प्रारंभ होकर दशहरा के दिन आतिशबाजी व रावण दहन के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। कार्यक्रम में इंटक के वरिष्ठ पदाधिकारी जयपाल सिंह, आरके नामदेव, कश्यप लहरें, अनिल, नितिन चंदेल, गणपति बैरागी, यशवंत, संजय श्रीवास, तमेश, देवेंद्र वर्मा, देवेंद्र यादव, रोहित नामदेव, कमलेश, पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, संदीप, प्रदीप, मनोज अनंत, विजय सिंह ठाकुर, पारस यादव, राकेश यादव, शैलू सिंह, चीकू, अरविंद साहू, शैलेश सिंह सोमवंशी, शंभू नाथ कुशवाहा, गिरधारी बरेठ, जगदीश साहू, मुकेश यादव, रूद्र प्रसाद तिवारी, सुनील सिंह, दिलीप सिंह व सजीवन यादव समेत अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker