Uncategorized
34वीं राष्ट्रीय मलखंभ प्रतियोगिता :बिलासपुर में देशभर के 600 खिलाड़ी होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 34वीं राष्ट्रीय मलखंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मलखंभ फैडरेशन आफ इंडिया के मार्गदर्शन में 14 से 18 नवंबर तक बी आर यादव इनडोर खेल परिसर बहतराई होगा।
जूनियर बालक- बालिका और 37 वीं सीनियर महिला- पुरूष राष्ट्रीय मलखंभ प्रतियोगिता में देशभर के 600 खिलाड़ी और 100 अधिकारी निर्णायक भाग ले रहे हैं।