CHHATTISGARHManendragarh-Chirmiri-BharatpurRaipur

31 लाख की बीयर और व्हिस्की जप्त

0 पुलिस और आबकारी अमले की संयुक्त कार्रवाई
एमसीबी। पुलिस एवं आबकारी के द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ट्रक से 252 पेटी बियर, 263 पेटी व्हिस्की कीमत 31 28 520 रुपए का शराब जप्त किया गया।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र एवं जिला के सरहदी क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा सघन जांच हेतु बैरियर लगाकर एफएसटी/एसएसटी टीम द्वारा चेकिंग अभियान की जा रही है। इसी तारतम्य में खडगावा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान जरौधा बैरियर पर वाहन क्रमांक CG 10BN 5974 ट्रक में 252 पेटी बियर 263 पेटी व्हिस्की कीमत 3128 520 शराब मिला। जब गाड़ी के मूल दस्तावेज एवं गाड़ी में लोड शराब के बारे में चालक रामअवतार ध्रुव पिता हीराराम ध्रुव 25 वर्ष पता देव किरारी बिलासपुर का रहने वाला बताया गया जिससे शराब का दस्तावेज चेक करने पर संदिग्ध पाया गया। वाहन चालक द्वारा वाहन को छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड बिलासपुर में शराब लेकर कटघोरा, मोरगा, तारा, प्रेम नगर, रामानुज नगर में जाना था जो निर्धारित मार्ग से न जाकर रतनपुर मरवाही तरफ से जरौधा बैरियर आया जिस पर आबकारी विभाग को सूचना दिया गया जो सहायता जिला आबकारी अधिकारी के द्वारा मौके में उपस्थित होकर कार्यवाही कर जांच की गई जांच के दौरान वाहन क्रमांक CG 10 BN 5974 के कब्जे से 252 पेटी बियर 263 पेटी व्हिस्की कीमत 3128520 रूपये का शराब जप्त किया गया।
संपूर्ण कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपिका मिंज , आबकारी विभाग के सहायक जिला अधिकारी शशि कला पैकारा, थाना प्रभारी खडगवा, एफसीसी टीम के रामकुमार लकड़ा एवं एसएसटी टीम के विजय को जो कुमार प्रधान आरक्षक 82 भगत सिंह एवं आबकारी विभाग की टीम उपस्थित थी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker