Uncategorized
निकाय चुनाव के लिए दावेदारी करेगा सिख समाज, मांगा पार्षद और महापौर के दावेदारों से आवेदन व बायोडाटा मांगा
रायपुर: निकाय चुनाव 2025 को लेकर छत्तीसगढ़ सिख समाज भी सामने आया है। इस संबंध में सिख समाज ने एक पोस्टर भी जारी किया है।
जिसमें समाज ने दावेदारों को बायोडाटा भेजने का आग्रह किया है। जारी पोस्टर में समाज ने कहा कि ‘समूचे छत्तीसगढ़ में निवास कर रहे सिख समाज के जो नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद, महापौर, अध्यक्ष या जो भी चुनाव राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टी कांग्रेस या भारतीय जनता पार्टी से दावेदार कर रहे हो, हमें अपना बायोडाटा 24 जनवरी तक भेजें। सिख समाज का उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व से मिलकर दावेदारों की सूची सौंपकर समाज के दावेदारों की टिकिट देने का आग्रह करेगा।’
