BilaspurCHHATTISGARHKORBATOP STORY

मिले चुनाव चिन्ह: हेलीकॉप्टर उड़ाएंगे राजकुमार,बांसुरी बजायेंगे सुनील,देखें किसे क्या मिला

0 कोरबा विस में लगेंगे 2 EVM,सर्वाधिक 19 प्रत्याशी मैदान में

कोरबा। विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों हेतु भरे गये नामांकनों की स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद कुल 51 अभ्यर्थियों के नामांकन शेष हैं। कोरबा विधानसभा से 19 प्रत्याशी, रामपुर विधानसभा से 09, कटघोरा विधानसभा से 14 एवं पाली तानाखार विधानसभा से 09 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिए गए हैं। सर्वाधिक 19 प्रत्याशी होने के कारण कोरबा विधानसभा में मतदान कराने के लिए 2 EVM मशीन लगाए जाएंगे। एक EVM में 16 अभ्यर्थियों के नाम रहते हैं।

0 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20 रामपुर- जगत राम राठिया-बहुजन समाज पार्टी-हाथी, ननकी राम कंवर- भारतीय जनता पार्टी-कमल, फूल सिंह राठिया-इंडियन नेशनल कांग्रेस-हाथ, श्री बालमुकुंद राठिया-जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे)-वर्ग में हल जोतता किसान, अलेक्जेंडर टोप्पो-जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी-छड़ी, कन्हैया आनंद कंवर-हमर राज पार्टी-बाल्टी, बिरेश्वर कंवर- निर्दलीय-स्पैनर, धनवार वेदलाल वनवासी- निर्दलीय-बैटरी टॉर्च, रामदयाल उरांव -निर्दलीय-ट्रक।

विधानसभा क्षेत्र क्र. 21 कोरबा- जयसिंह अग्रवाल-इंडियन नेशनल कांग्रेस-हाथ, धनंजय सिंह चंद्रा-बहुजन समाज पार्टी-हाथी, पुरन लाल साहू-जनता कॉंग्रेस छत्तीसगढ- वर्ग में हल जोतता किसान, लखनलाल देवांगन-भारतीय जनता पार्टी-कमल, इंजीनियर विशाल केलकर-आम आदमी पार्टी-झाडू, अब्दुल नफीश खान ‘अधिवक्ता’-गणा सुरक्षा पार्टी-बैटरी टॉर्च, मदन लाल चंद्रा-बलीराजा पार्टी-गैस सिलेण्डर, योगेश साहू-पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक)- स्कूल का बस्ता, रणबीर आदिले-जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी-छड़ी, राजकुमार दुबे-लोक जन शक्ति पार्टी(राम विलास)-हेलीकॉप्टर, सुनील कुमार तायल-भारतीय शक्ति चेतना पार्टी-बांसुरी, सुनील सिंह-कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-बाल और हंसिया, राजेश कुमार पांडेय-निर्दलीय-कांच का गिलास, घनश्याम चंद्रा गांधी-निर्दलीय-माचिस की डिब्बी, लखन लाल देवांगन-निर्दलीय-पानी का जहाज, प्रवीण मसीह-निर्दलीय-एयर कंडीस्नर, श्री मिर्जा मुस्ताक अहमद-निर्दलीय-फुटबॉल, अंकित अग्रवाल-निर्दलीय-बल्ला तथा सिमॉन फ्रान्सीश-निर्दलीय-बल्लेबाज।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-22 कटघोरा- चंद्रकांत डिक्सेना-आम आदमी पार्टी-झाडू, जवाहर सिंह कंवर-कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट)-हथोड़ा, हंसिया, सितारा, पुरुषोत्तम कंवर- इंडियन नेशनल कांग्रेस-हाथ, प्रेमचंद पटेल-भारतीय जनता पार्टी-कमल, इंजीनियर सत्यजीत कुर्रे-बहुजन समाज पार्टी-हाथी, सपुरन कुलदीप- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)-वर्ग में हल जोतता किसान, कल्याण सिंह तंवर- छत्तीसगढ़िया पार्टी-गैस सिलेण्डर, दिलीप कंवर (डी. के. सरजाल)-आम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया-कोट, भुवनेश्वर सिंह श्रोते-गोंडवाना गणतंत्र पार्टी-आरी, मिलन दास दीवान-गणा सुरक्षा पार्टी-बैटरी टॉर्च, सुरेंद्र राठौर (सोनू भैया)-जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी-छड़ी, रविन्द्र महंत-निर्दलीय-कांच का गिलास, अजय सिंह-निर्दलीय-हॉकी और बॉल, सुदामा राम-निर्दलीय-बांसुरी।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23 पाली-तानाखार- उइके रामदयाल -भारतीय जनता पार्टी-कमल, छत्रपाल सिंह कंवर- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)-वर्ग में हल जोतता किसान, श्रीमती दुलेश्वरी सिदार- इंडियन नेशनल कांग्रेस-हाथ, तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम-गोंडवाना गणतंत्र पार्टी-आरी,, देवराज सिंह मरकाम-छत्तीसगढ़िया पार्टी-गैस सिलेण्डर, बाबू सिंह कंवर- निर्दलीय-चारपाई, छवि राज-निर्दलीय-बैटरी टॉर्च, आनंद कुमार तंवर-निर्दलीय-टीलर, शिवरात पैकरा (कंवर)-निर्दलीय-छड़ी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker