हेड कांस्टेबल की पत्नी व बेटी की हत्या करने वाला आरोपी कुलदीप बलरामपुर से गिरफ्तार
सूरजपुर।सूरजपुर हत्याकांड से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। सूरजपुर जिला में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या मामले में फरार मोस्ट वाण्टेड आरोपी कुलदीप साहू को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। वह झारखंड के गोदरमाना से बस में सवार होकर अंबिकापुर आ रहा था कि रास्ते मे बलरामपुर कोतवाली के सामने पुलिस ने उसे बस रुकवाकर हिरासत में लिया।
आरोपी कुलदीप वारदात के बाद झारखंड भाग गया था। बताया जा रहा है कि बलरामपुर पुलिस ने उसे वहीं ट्रेस किया। इसके बाद लगातार उसकी लोकेशन मॉनिटर की जा रही थी।
आरोपी कुलदीप के साथ इस वारदात में अन्य लोगों के भी शामिल होने की आशंका है। संदेह के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर अलग-अलग थानों में पूछताछ जारी रखी है।आरोपी से बलरामपुर साइबर सेल में पूछताछ की जा रही है। पुलिस जल्द ही सूरजपुर हत्याकांड से जुड़े मामले का खुलासा करेगी।
