हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. सामल श्वेता नर्सिंग होम में 14 अप्रेल को उपलब्ध रहेंगे
0 हृदय से संबंधित रोग के लक्षणों को नजरअंदाज न करें
कोरबा। अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर द्वारा ओपीडी की सुविधा कोरबा के श्वेता नर्सिंग होम (पावर हाउस रोड नहर पुल के पास) में भी मिल रही है।
डॉ. महेंद्र प्रसाद सामल एम.डी., डी.एम.डी.एन.बी. (हृदय रोग) वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ श्वेता नर्सिंग होम में 14 अप्रैल 2024 (रविवार) को प्रातः11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।
श्वेता नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ. बीडी अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन के द्वारा शहर वासियों को बड़े शहरों की तर्ज पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदाय करने की कड़ी में विशेषज्ञ चिकित्सक समय-समय पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हृदय से संबंधित रोग के लक्षण जैसे सांस लेने में तकलीफ, थकावट एवं चक्कर आना, उच्च रक्तचाप, बच्चों के दिल में छेद होना, सीने में दर्द एवं जकड़न,घबराहट,हृदय की धमनियों में रूकावट को नजरअंदाज करना तकलीफदेह हो सकता है।
डॉ. सामल एंजियोग्राफी एंजियोप्लास्टी पेसमेकर सी.आर.टी. की विशेषज्ञता रखते हैं। 9752512227, 9111736369 पर अधिक जानकारी एवं कोरबा श्वेता नर्सिंग होम में परामर्श आदि के लिए पंजीयन हेतु संपर्क किया जा सकता है।
नोट – पुरानी रिपोर्ट अवश्य लायें…