हाथियों का अस्तित्व मानव सभ्यता से भी अधिक प्राचीन :प्रेमचंद
0 कटघोरा वनमण्डल में विश्व हाथी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम
कोरबा। जिले के कटघोरा वनमण्डल में 12 अगस्त 2024 को विश्व हाथी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये। इस वर्ष विश्व हाथी दिवस का केन्द्र बिन्दु “हाथियों के प्रागैतिहासिक सौन्दर्य, धार्मिक प्रासंगिकता और पर्यावरणीय महत्व को व्यक्त करना है।
इस कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल कटघोरा वनमण्डल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। प्रेमचंद पटेल ने अपने उदबोधन में हाथी और मानव के ऐतिहासिक सह अस्तित्व के बारे मे बताया। उन्होने कहा कि प्राचीन काल में मंदिरों को बनाने, भारी परिवहन, हस्तिसेना में हाथियों की अहम भूमिका रही है। उन्होने हाथियो के अस्तित्व को मानव सभ्यता से भी अधिक प्राचीन होना बताया। साथ ही साथ उनके द्वारा लेमरू हाथी रिजर्व के विकास हेतु शासन से चर्चा करने हेतु आश्वासन दिया गया। विधायक ने धरमजयगढ़ वनमण्डल से आये हाथी द्वारा किये गये जनहानि पर संवेदना व्यक्त की तथा वन विभाग को यह आश्वासन दिलाया कि वे हाथी मानव द्वंद के रोकथाम में विभाग के साथ खड़े हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में धन्नू प्रसाद दुबे अध्यक्ष भाजपा मंडल, पवन अग्रवाल जनसेवक, अजय धनोदिया अध्यक्ष पत्रकार संघ कटघोरा, सुकसागर मन्नेवार , अशोक दुबे, चंदन बघेल शारदा पाल पत्रकार एवं शशिकांत डिक्सेना उपस्थित रहे । कार्यक्रम के आयोजन में उप वनमण्डलाधिकारी कटघोरा संजय त्रिपाठी, वन परिक्षेत्र अधिकारी कटघोरा अशोक मन्नेवार, वन परिक्षेत्र अधिकारी केंदई अभिषेक कुमार दुबे, वन परिक्षेत्र अधिकारी चैतमा दिनेश कुमार कुर्रे, वनपाल संतोष रात्रे एवं विभाग के स्टाफ के साथ-साथ हाथी मित्र दल के सदस्य उपस्थित रहे।
इसी प्रकार से कटघोरा वनमण्डल के एतमानगर परिक्षेत्र में मड़ई ग्राम स्थित शासकीय हाईस्कूल के 9वी एवं 10वीं के छात्र-छात्राओं हेतु हाथी मानव द्वंद विषय पर निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल के अध्यापक, छात्र-छात्रा एवं ग्राम मड़ई व बंजारी के संरपच की उपस्थिति में जन जागरूकता रैली निकाली गयी ।
कटघोरा वनमण्डल के केन्दई परिक्षेत्र के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मोरगा में भी छात्र-छात्राओ हेतु चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सुनील कुमार साहू, व्याख्याता, बी.बी. शर्मा व्याख्याता, महिपाल, स.शि तथा केन्दई परिक्षेत्र के कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।
इसी क्रम में जटगा एवं पसान परिक्षेत्र के स्कूलो में भी छात्र-छात्राओ के लिए निबंध लेखन, चित्रकला तथा जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया ।