Uncategorized

हाईटेक सुरंग बनाकर गुजरात-पानीपत पाइपलाइन से चुराया क्रूड ऑयल, IOCL ने किया सनसनी खुलासा

नई दिल्ली:राजस्थान के बहरोड़ में शाहजहांपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 टोल प्लाजा के समीप एक प्लॉट किराए पर लेकर पक्की सुरंग का निर्माण कर लाइन से वॉल्व लगाकर बड़ी मात्रा में क्रूड ऑयल चोरी की का मामला एसओजी के पाया पहुंचा।
जयपुर से पहुंची एसओजी की टीम ने मंगलवार को मामले की जांच शुरू कर दी है।

जयपुर एसओजी के डीएसपी शिव कुमार भारद्वाज के बताया कि सोमवार को एसओजी में शिकायत दर्ज कराई गई कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बेलनी मार्ग पर शाहजहांपुर निवासी कैलाश चंद के बॉउंड्री सुदा खेत को ऑयल चोरी माफिया ने कई दिनों पूर्व किराए पर लिया। किराए पर लिए खेत से इंडियन क्रूड ऑयल की सप्लाई पाइप लाइन जो गुजरात से हरियाणा के पानीपत जा रही है, तक सुरंग बनाकर तेल की चोरी की जा रही है।

किराए पर लिए खेत से सप्लाई लाइन तक करीब 8 फीट गहरी व चार फीट चौड़ी सुरंग खोद कर सीमेंट के ब्लॉकों से पक्की चिनाई कर बिजली फिटिंग व सीसीटीवी कैमरों के साथ लाइन तक वॉल्व लगा कर बड़ी मात्रा में क्रूड ऑयल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। 26 दिसंबर को सप्लाई स्तर में कमी आने के बाद कम्पनी प्रबन्धन द्वारा अपने स्तर पर जांच किये जाने के बाद 6 जनवरी को पुलिस तक मामला पहुंचने के साथ सतर्क हुए माफियाओं द्वारा अपने सम्पूर्ण नेटवर्क को समेटने के साथ फरार होने से पूर्व वे बड़ी मात्रा में क्रूड ऑयल चोरी करने में कामयाब हो गए।

प्रकरण की जांच के समय पक्की गहरी सुरंग मिलने के साथ सप्लाई लाइन में जुड़े वॉल्व के अलावा खाली ड्रम व कुछ अन्य मामूली सामान ही एसओजी के हाथ लग सके। चोरी प्रकरण से जुड़े माफियाओं तक पहुंचने के लिए जांच शुरू की गई। सीसीटीवी सिस्टम से दिए चोरी के निर्देश घटनास्थल पर मिले सीसीटीवी सिस्टम की फिटिंग में डिवीआर नहीं मिलने को लेकर एसओजी डीएसपी का मानना है कि घटनास्थल से दूर बैठे सरगना के जरिए हाई क्वालिटी मोबाइल सिस्टम से ऑपरेट करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देशों पर चोरी को अंजाम दिया गया। वहीं,

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन रेवाड़ी के सह प्रबंधक हेमंत कुमार ने शाहजहांपुर पुलिस थाने में ऑयल सप्लाई लाइन से क्रूड ऑयल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. शाहजहांपुर थानाधिकारी पुखराज मीना ने इस मामले को जयपुर एसओजी को भेजा. मंगलवार को एसओजी टीम के डीएसपी शिवकुमार भारद्वाज स्थानीय पुलिस को लेकर जांच करने पहुंचे.

पुलिस का कहना है कि किराए पर लिए खेत से सप्लाई लाइन तक करीब 8 फीट गहरी और चार फीट चौड़ी सुरंग खोदकर सीमेंट के ब्लॉकों से पक्की चिनाई की गई. इसमें बिजली फिटिंग और सीसीटीवी कैमरों के साथ लाइन तक वाल्व लगाकर बड़ी मात्रा में क्रूड ऑयल चोरी किया जा रहा था.

26 दिसंबर को सप्लाई लेवल में कमी आने के बाद कंपनी को शक हुआ और अपने स्तर से जांच कराई तो मामला सामने आ गया. इसके बाद 6 जनवरी को पुलिस तक मामला पहुंचा. इस दौरान माफिया को पता चला गया तो उसने अपना पूरा नेटवर्क समेटा और फरार हो गया. इस मामले की जांच के समय पक्की गहरी सुरंग मिलने के साथ सप्लाई लाइन में जुड़े वाल्व के अलावा खाली ड्रम और कुछ अन्य सामान मिला है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker