हर तरफ से मिल रही जानकारी से उत्साहित हैं भाजपा कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी और कहा…
कोरबा। मेयर चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही भाजपा प्रत्याशी संजू देवी राजपूत और कांग्रेस प्रत्याशी उषा तिवारी ने मतदान करने के बाद मीडिया से चर्चा की करते हुए कहा…

BJP: संजू देवी राजपूत महापौर प्रत्याशी
भाजपा की महापौर की प्रत्याशी श्रींमती संजू देवी राजपूत ने परिवार के सदस्यों के साथ कोतवाली के सामने थाना स्कूल के बूथ में मतदान किया।
मतदान करने से पूर्व श्रीमती राजपूत ने माँ सर्वमंगला मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
मतदान करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए श्रीमती राजपूत ने कहा की कोरबा शहर के मतदाता भाई बहन कांग्रेस के 10 साल के कुशासन पर बटन दबाने जा रहें हैं। कोरबा के स्वर्णिम कल के लिए मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन को चुनने जा रहे हैं। अटल विश्वास पत्र पर बटन दबाने जा रहे हैं। श्रीमति राजपूत ने कहा की आज सभी वार्डों से मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह नज़र आ रहा है। निश्चित तौर पर कोरबा निगम में इसबार बदलाव होने जा रहा है।.
Congress:उषा तिवारी महापौर प्रत्याशी
कोरबा नगर निगम कांग्रेस महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा की, कहा कि इस चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह है। कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि इस बार जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर रही है। अपनी जीत को लेकर कहा पूरी तरह से आश्वस्त हूँ। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल के कार्यकाल में भाजपा के पास बताने के लिए कुछ भी नहीं जनता इस बात को भलीभांति समझ गई है।
उन्होंने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी तरफ के भाइयों बहनों का आशीर्वाद मिल रहा है मैं अपने सभी वरिष्ठजनों, बहनों एवं भाईयों को विश्वास दिलाती हूँ कि जब तक जिंदा रहूँगी तब तक कोरबा की सेवा करूँगी। यह मेरा वादा नहीं वरन् संकल्प है।