Uncategorized
हरियाणा: पलक झपकते ही कांग्रेस के दफ्तर के बाहर माहौल बदल गया…
हरियाणा चुनाव के रुझान तेजी से बदल गए। दोनों प्रमुख पार्टियों के बीच मुकाबला काफी टक्कर का था। लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस को पटकनी दे बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। इस तरह पलक झपकते ही कांग्रेस के दफ्तर के बाहर वक्त बदल गए हालत बदल गए और जज्बात बदल गए।
रुझानों में बीजेपी तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है।
बता दे की कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जीत की इतनी ज्यादा उम्मीद थी की वे ढोल और नगाड़ों की घुन में जमकर थिरक रहे थे जलेबियो के साथ जम कर लड्डू भी बाट रहे थे। तस्वीरे और सेल्फी भी खुशनुमा माहौल की ले कर खूब वायरल कर रहे थे। लेकिन बीजेपी ने आश्चर्य जनक रूप यहां कांग्रेस की खुशी अधिक समय तक रहने नही दी।कांग्रेस के पूरे दफ्तर का माहोल ही बदल गया। न ढोल नगाड़े न मिठाई और न ही सेल्फी लेने की तमन्ना कार्यकर्ताओं में दिखी।