हत्या की कोशिश के मामले में बांग्लादेश में फिल्मी ‘शेख हसीना’ गिरफ्तार, कौन हैं नुसरत फारिया?
एफआईआर में शेख हसीना का भी नाम
नुसरत के अलावा, पुलिस ने पूर्व पीएम शेख हसीना समेत लगभग 300 लोगों को आरोपी बनाया है।

नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रसिद्ध अभिनेत्री नुसरत फारिया को हत्या की कोशिश मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उन्हें बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से हिरासत में लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फारिया थाईलैंड जा रही थीं। उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। घटना आज यानी 18 मई की है। मामले में पूर्व पीएम शेख हसीना और नुसरत फारिया समेत कुल 300 लोगों को आरोपी बनाया गया है। नुसरत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी है। आरोपियों में से 17 लोगों का संबंध बांग्लादेश की फिल्म इंडस्ट्री से है।
नुसरत पर क्या है आरोप?
बांग्लादेश में पिछले साल जुलाई महीने में शेख हसीना सरकार के खिलाफ छात्र आंदोलन हिंसक हो गया था। पहले छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को मिलने वाले आरक्षण को खत्म करने की मांग की। बाद में यह आंदोलन शेख हसीना विरोधी हो गया था। उस वक्त ढाका के वतारा इलाके में हिंसा भड़की थी। इसी मामले में अभिनेत्री नुसरत फारिया को आरोपी बनाया गया है। उन पर हत्या की कोशिश का आरोप है। वतारा पुलिस थाने में दर्ज मामले के मुताबिक फारिया पर छात्रों के आंदोलन के खिलाफ शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग को फंडिंग करने और दमन का समर्थन करने का आरोप है।
जासूसी शाखा पूछताछ में जुटी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री को गिरफ्तार करने के बाद तुंरत ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (DMP) की जासूसी शाखा (DB) भेजा गया। यहां उनसे पूछताछ की जाएगी। थाना प्रभारी मजहब इस्लाम ने जानकारी दी है कि नुसरत को एयरपोर्ट से सीधे डीबी ले जाया गया है। अभी भटारा पुलिस को नहीं सौंपा गया है।
उधर, बांग्लादेश के बड्डा जोन के सहायक पुलिस आयुक्त शफीकुल इस्लाम ने प्रोथोम अलो अखबार से गिरफ्तारी की दूसरी ही कहानी बताई। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे पर हिरासत में लेने के बाद नुसरत फारिया को पहले वतारा पुलिस थाने ले जाया गया था। इसके बाद ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच (DB) भेजा गया।
एफआईआर में शेख हसीना का भी नाम
नुसरत के अलावा पुलिस ने पूर्व पीएम शेख हसीना समेत लगभग 300 लोगों को आरोपी बनाया है। खास बात यह है कि इसमें 17 लोग बांग्लादेश के फिल्म और टेलीविजन स्टार हैं। पिछले साल इनामुल हक नाम के व्यक्ति ने ढाका के मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में सभी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उसने इन लोगों पर अपनी हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है।
ये फिल्म और टेलीविजन स्टार हैं आरोपी
अपु बिस्वास, नुसरत फारिया, निपुण एक्टर, सुबोरना मुस्तफा, आशना हबीब भाबना, जायद खान, रोकेया प्राची, मेहर अफरोज शॉन, सोहाना सबा, ज्योतिका ज्योति, साइमन सादिक और अजीज़ुल हकीम को आरोपी बनाया गया है।
तो क्या इस वजह से निशाने पर नुसरत?
नुसरत फारिया ने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की बायोपिक ‘मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ में काम किया। इसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की भूमिका निभाई थी। फिल्म दो साल पहले 2023 में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देश दिवंगत श्याम बेनेगल ने किया था। भारत और बांग्लादेश के सहयोग से बनी इस फिल्म में नुसरत के अलावा आरिफिन शुवो और नुसरत इमरोज तिशा भी हैं। यह नुसरत की अब तक की सबसे हाई-प्रोफाइल फिल्म है।
जब हसीना का रोल नुसरत को मिला था तब उन्होंने कहा था कि जब मुझे इसके बारे में पता चला तो मुझे लगा कि मैं अपने देश की सबसे भाग्यशाली इंसान हूं। क्योंकि इससे पहले किसी ने भी उनकी (शेख हसीना) भूमिका को पर्दे पर नहीं निभाया है। मुझे नहीं पता कि भविष्य में कोई ऐसा करेगा या नहीं।