BalodBaloda BazarBalrampurBastarBemetaraBijapurBilaspurCHHATTISGARHDantewadaDhamtariDurgGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAKoriyaMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSarangarh-BilaigarhSukmaSurajpurSurguja
स्वामी सुरेन्द्रनाथ पंच दशनाम गुरुदत्त अखाड़ा के छत्तीसगढ़ प्रमुख बने
कोरबा। श्री पंच दशनाम गुरुदत्त अखाड़ा वृंदावन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत अनिरूद्ध गिरी महाराज ने स्वामी सुरेन्द्र नाथ को छत्तीसगढ़ प्रदेश का अध्यक्ष बनाया है। उनकी नियुक्ति से साधु समाज ने प्रसन्नता जताई है।
स्वामी सुरेन्द्रनाथ नवयुगीन संत के नाम से जाने जाते हैं। किसी पद की अभिलाषा से विमुक्त आध्यात्मिक, धार्मिक कार्यों के माध्यम से लोक कल्याण के कार्यों में संलग्न रहते हैं। वे लंबे समय से लोगों में अध्यात्मिक चेतना जागृत करने का कार्य कर रहे हैं। स्वामी सुरेन्द्रनाथ ने कहा कि समाज को साधुओं की अावश्यकता है। साधु ही समाज में नए विचार, नई ऊर्जा के साथ क्रांति ला सकते हैं। समाज की बेहतरी के लिए और सनातन धर्म की रक्षा के लिए हमेशा प्रयास करेंगे।