सॉफ्ट बॉल लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ पार्षद नरेंद्र देवांगन ने किया.. की एक लाख की घोषणा
कोरबा । सॉफ्टबॉल एशोसिएशन कोरबा द्वारा आयोजित दो दिवसीय “ऊर्जा नगरी सॉफ्टबॉल लीग प्रतियोगिता” का शुभारंभ विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राउंड में कोहड़िया पार्षद एवं युवा मोर्चा के जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन के मुख्य आतिथ्य में हुआ। प्रतियोगिता में कोरबा सहित दूसरे जिला की टीमों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री देवांगन ने अपने संबोधन में प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निरंतर अभ्यासरत रहने प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले, जीत में अभिमान न करें और हार में निराश न हो। उन्होंने बच्चों के उत्साह वर्धन, खेल सामग्री के लिए के लिए 1 लाख एशोसिएशन को देने की घोषणा भी की।
समारोह की अध्यक्षता डीएसपीएम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव कंसल ने की। उन्होनें खिलाड़ियों से पूर्ण क्षमता के साथ खेलने एवं कोरबा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने का आव्हान किया।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे नगर पालिका निगम कोरबा नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कोरबा में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को इस प्रकार से एक मंच पर लाकर खेल आयोजन के लिए संगठन को बधाई दी साथ ही सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
समारोह के प्रारंभ में सॉफ्टबॉल एशोसिएशन कोरबा के पदाधिकारी ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में वरिष्ठ कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिदार, राजू डेविड, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी के.आर. टंडन, विद्युत गृह स्कूल के प्राचार्य श्री रात्रे, सॉफ्टबॉल एशोसिएशन के अध्यक्ष लालबाबू चौधरी, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत, सचिव मानस केसरवानी, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, राजेश पांडे, विवेकानंद गोपाल, ममता, शर्मिष्ठा, आशा ठाकुर, दीपा नायर, इंटरनेशनल प्लेयर वी. मोहराव इंटरनेशनल प्लेयर, सुनील राज, भूपेन ठाकुर, आर्यन ताम्रकार, अजीत शर्मा, वेद शर्मा, दिव्येंदु मृदा, भोला केंवट, संगम दूबे, मुकेश चौहान, तकनीकी सलाहकार सहित बड़ी संख्या में विभिन्न जिले से आए खिलाड़ी उपस्थित रहे। समारोह का संचालन राजेश पांडे व आभार प्रदर्शन सॉफ्टबॉल एशोसिएशन के उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा किया गया।