सुशासन दिवस पर कोरबी-सिरमिना में धान बोनस का वितरण
0 पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर हुए कार्यक्रम
कोरबा-कोरबी चोटिया। कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम कोरबी, सिरमिना में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती अवसर पर चोटिया भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि मरकाम के द्वारा छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। आदिवासी सेवा सहकारी समिति के धान खरीदी केंद्र में धान बोनस राशि वितरण समारोह में मुख्य अतिथि प्रहलाद बिंझवार, राकेश जायसवाल, सिरमिना समिति के लालमणि पांडे एवं पाली (कुलहरिया) समिति से गजेन्द्र सिंह व हरिनाम सिंह, प्रबंधक सरोज कुमार ध्रुव एवं आनंद कौशिक, कोरबी सरपंच शेषमणि मरावी, राजू मरावी, इंदु देवी जायसवाल, मुरारी लाल जायसवाल, लालू सिंह तंवर, शीशपाल सिंह, भारत सिंह सरपंच सरमा, भारत जायसवाल, सिरपत सिंह कोराम, समिति के प्रबंधक राजेंद्र सिंह विंध्यराज, अजय कुमार पटेल, सलीम खान, चौकीदार रविंद्र सिंह नेटी उपस्थित रहे।