Baloda BazarBalrampurBemetaraBilaspurCHHATTISGARHDantewadaDhamtariGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAKoriyaManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiNarayanpurRaigarhRaipurSaktiSarangarh-BilaigarhSukmaSurguja
सामूहिक खुदकुशी:कांग्रेस ने बनाई जांच टीम
रायपुर। राजधानी रायपुर में पति-पत्नी और किशोरवय पुत्री के द्वारा किये गए सामूहिक आत्महत्या के मामले ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। मां-पिता और बेटी की एक ही पंखे के हुक में फंदे पर लटकी मिली लाश को लेकर पुलिस की जांच चल रही है।
प्रथम दृष्टि में ये मामला आर्थिक तंगी का प्रतीत हो रहा है। इधर कांग्रेस ने इस मामले में जांच टीम गठित की है। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय समिति के संयोजक है, वहीं गिरिश दुबे, प्रमोद दुबे, नंदकुमार सेन, पार्वती साहू और करुणा कुर्रे को समिति का सदस्य बनाया गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आत्महत्या के मामले में कहा है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद बढ़ी आर्थिक तंगी, कर्ज में डूबने की शिकायतें मिल रही है। कांग्रेस की जांच कमेटी रिपोर्ट देगी, इसके बाद पार्टी इस मामले में अपनी रणनीति बनायेगी।