सर्वे की रिपोर्ट :नीतीश कुमार अब बिहारियों की पहली पसंद नहीं रहे और उनकी विश्वसनीयता में काफी गिरावट आई है.
बिहार न्यूज: बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होगा. करीब 20 साल से बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभल रहे नीतीश कुमार अब बिहारियों की पहली पसंद नहीं रहे। दरअसल एक टेलीविजन सर्वे की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। बिहार के सिर्फ 18 प्रतिशत लोग ही नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। इसका मतलब ये है कि बिहार के 82 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार अब बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर नहीं रहे.

बता दे कि अंग्रेजी न्यूज चैनल इंडिया टुडे और सी वोटर्स ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता का मिजाज जानने के लिए ये सर्वे कराया है. इसमें सियासी पार्टियों या गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी इसका सर्वे नहीं किया गया है. बल्कि लोगों से ये जानने की कोशिश की गयी है कि मुख्यमंत्री के लिए उनकी पहली पसंद कौन है. सर्वे का परिणाम बता रहा है कि नीतीश कुमार की लोकप्रियता में भारी गिरावट आई है.
नीतीश की साख खराब
इंडिया टूडे औऱ सी वोटर्स के सर्वे के मुताबिक नीतीश कुमार अब बिहारियों के दिल से उतर रहे हैं. बिहार के सिर्फ 18 प्रतिशत लोग ही अब उन्हें मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं. इसका मतलब ये है कि बिहार के 82 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार अब बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर नहीं रहे.
सर्वेक्षण के नतीजों के मुताबिक बिहार के 58 प्रतिशत लोगों का मानना है कि नीतीश कुमार की विश्वसनीयता में काफी गिरावट आई है. सर्वे में शामिल 13 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनकी विश्वसनीयता में कुछ कमी आई है. वहीं, बिहार के 21 प्रतिशत का मानना है कि मुख्यमंत्री की विश्वसनीयता में कोई गिरावट नहीं आई है.
बदलाव चाहते हैं बिहार के लोग
इंडिया टुडे औऱ सी वोटर्स का सर्वे कह रहा है कि बिहार के 50 प्रतिशत लोग मौजूदा एनडीए वर्तमान सरकार से नाराज हैं और बदलाव चाहते हैं. सर्वे के मुताबिक बिहार के 22 प्रतिशत लोग सरकार से नाराज तो हैं लेकिन बदलाव नहीं चाहते. वहीं, 25 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे ना तो सरकार से नाराज हैं और ना ही किसी बदलाव की इच्छा रखते हैं.
सर्वेक्षण के नतीजे ऐसे समय में सामने आए हैं जब नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए बीजेपी के 7 नये मंत्री बनाये हैं. इसके बाद बीजेपी ये कह रही है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव तो लड़ेंगे लेकिन अगला सीएम कौन होगा ये अभी तय नहीं है.