सरोज पांडेय की हार भाजपा नेताओं के कारण,इन्हें भी बताया सहयोगी..!
0 2 मंत्री और 3 MLA ने चुनाव में की कांग्रेस उम्मीदवार की मदद?
0 वायरल लेटर में खुलासा क्यों हारीं सरोज पांडेय..
रायपुर/कोरबा। लोकसभा चुनाव संपन्न हो गए और सभी सांसदों ने पद की शपथ लेकर अपना-अपना कामकाज भी शुरू कर दिया है लेकिन हार-जीत पर मंथन जारी है। कोरबा जिले में भाजपा की कद्दावर नेत्री राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे को मिली हार का कारण भाजपाई भले ना तलाश पाए हों लेकिन कांग्रेस के एक समर्पित कार्यकर्ता ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखे पत्र में चौंकाने वाला खुलासा किया है।
एक कांग्रेस नेता का लेटर सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। इस वायरल लेटर में लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की हार का जिम्मेदार भूपेश बघेल को बताया गया है। उसके साथ ही बीजेपी के बारे में भी बड़ा खुलासा किया गया है। इस लेटर में लिखा गया है कि छत्तीसगढ़ में ज्योत्सना महंत की जीत में कांग्रेस, भूपेश बघेल और चरणदास मंहत का कोई रोल नहीं है। उनकी जीत में बीजेपी के नेताओं का योगदान है। हालांकि नेताओं के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे इस लेटर में कहा गया है- “ज्योत्सना महंत जीतीं तो उसमें चरणदास महंत या कांग्रेस का कोई रोल नहीं है। सरोज पांडेय को भाजपा के बड़े नेताओं ने ही हराया है। उसमें दो मंत्री और तीन विधायक का रोल है। अमित जोगी और तुलेश्वर मरकाम का भी पैसा लेकर सहयोग है, ऐसा बेनाम पत्र में लिखा है।