BastarBijapurBilaspurCHHATTISGARHDantewadaDhamtariGariabandGaurella-Pendra-MarwahiKabirdhamKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKORBARaipurSakti

सरपंच पति व सचिव का घोटाला,17.22 लाख की वसूली होगी

अलग-अलग कार्यों के एवज में एक ही एजेंसी को बिना जीएसटी नंबर के भुगतान कर दिया गया। आर्थिक अनियमितता के इस मामले में सरपंच पति व सचिव को दोषी पाया गया है

सक्ती। जिला कलेक्टर से की गई जन शिकायत में आवेदक मुकेश कुमार बंजारे ग्राम हरदी, पोस्ट सिरली तहसील भोथिया जिला सक्ती द्वारा ग्राम पंचायत हरदी के पंचायत सचिव प्रेमलाल नारंगे व सचिव सरपंच पति दीनानाथ बंजारे के विरुद्ध जाँच की कार्यवाही कर सचिव के पद से तत्काल हटाने एवं प्रथम सूचना दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने के सम्बन्ध में शिकायत की गई थी।

जनपद पंचायत जैजैपुर सीईओ ने कलेक्टर को अवगत कराते हुए बताया है कि उक्त शिकायत के संबंध में टीम गठित कर जांच कराई गई। जांचकर्ता के प्रतिवेदन अनुसार विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए किसी एक ही एजेंसी को भुगतान किया गया है। इसमें कांता प्रसाद साहू को कुल राशि रूपये 667000.00 (छः लाख सड़सठ हजार रूपये), रोहित कुमार बंजारे को कुल राशि रूपये 741627.00 (सात लाख इकतालिस हजार छः सौ सत्ताईस रूपये एवं राजेश बोरवेल्स को कुल राशि रूपये 364000.00 (तीन लाख चौसठ हजार रूपये) का भुगतान किया गया है। इनका बिल व्हाऊचर बिना जी.एस.टी. एवं टीन नंबर का है। यह कृत्य आर्थिक अनियमितता की श्रेणी में आता है। अतः कुल राशि 1722627.00 (सत्रह लाख बाईस हजार छः सौ सत्ताईस रूपये) की राशि सरपंच एवं सचिव से वसूली योग्य है। वसूली हेतु प्रकरण अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सक्ती को प्रेषित किया जावेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker