सकल क्षेत्रीय जैन समाज ने जैन मुनि से अभद्रता करने वाले परिवार को समाज से 10 साल के लिए किया निष्कासित.. 7 लोगो पर केस दर्ज
लापता बेटी के बारे में नही बताने पर की गई अभद्रता
मध्य प्रदेश:छतरपुर में रविवार को सकल क्षेत्रीय जैन समाज और घुवारा जैन समाज की एक बैठक जैन मुनि सागर विशांत सागर महाराज से की गई अभद्रता और मारपीट के संबंध में की गई। इस बैठक में निर्णय लेते हुए आरोपितो को जैन समाज से दस साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। यह जानकारी भी प्रसारित करा दी गई है दस साल के दौरान आरोपितो एवम उनके परिवार के किसी सदस्य में से कोई न तो समाज के बीच अच्छे या बुरे में बुलाएगा, न ही उनके यहां कोई जायेगा.
निर्णय की जानकारी सकल क्षेत्रीय जैन समाज की ओर से पत्र जारी कर जैन समाज जनो के बीच साझा की गई है। इसमें कहा गया है कि वैद्य राजेन्द्र कुमार, महेन्द्र कुमार एवम उनके पूरे परिवार जनों ने जैन मुनि विशांत महाराज पर मिथ्या आरोप लगाया है और उनके द्वारा मुनि के साथ अभद्रता और मारपीट की गई सम्पूर्ण जैन समाज इस कृत्य की निंदा करता है।
आरोपीतो और उनके परिवार के जो लोग सामाजिक और धार्मिक समिति के विभिन्न पदों पर है। उन्हें सभी समितियों से पृथक माना जाएगा। नहीं देंगे इस्तीफा तो मान लिया जायेगा। उनको या उनके परिवार को पूजा कार्य में नही बुलाने का निर्णय लिया गया है । अगर घुवारा क्षेत्रीय समाज के लोग उन्हें बुलाते हैं तो वे भी दोषी होंगे। भविष्य में आरोपीतो को समाज में जुड़ना होगा तो इसी तरह की बैठक होगी और निर्णय लिया जाएगा।
शिष्य के साथ लड़की लापता,मुनि से की गई अभद्रता और मारपीट
बात दे कि घुवारा में जैन मुनि विशाल सागर जी महाराज चातुर्मास कर रहे हैं, उनके साथ रह रहा उनका शिष्य एक लड़की के साथ लापता हो गया इससे गुस्साए लोगो ने शनिवार की सुबह प्रवास स्थल पर पहुंच कर जैन मुनि पर हमला कर दिया और उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। इस मामले में समाज ने सात लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।