BilaspurCHHATTISGARHKORBARaipurTOP STORY

संघर्षशील रहे चंद्रभूषण की स्मृतियां सहेजेंगे बेल और बादाम के पौधों में

0 स्व. चन्द्रभूषण महतो की स्मृति में 100 बेल और बादाम के पौधे भेंट किए परिजनों ने
0 भारत समेत 11 देशों से शुभचिंतकों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
कोरबा। कोरबा (बरपाली) की माटी में जन्मे व जनता दल यूनाईटेड के जिलाध्यक्ष रहे चन्द्रभूषण महतो ने सदैव अपना जीवन नि:स्वार्थ, दूसरों की तकलीफों को दूर करने में बिताया। उनका राजनीतिक सफर सदैव क्षेत्रीय जनसमस्याओं के निराकरण में बीता। गत 7 अक्टूबर 2023 को आकस्मिक निधन से जिले में शोक की लहर व्याप्त रही। 17 अक्टूबर को उनके दशगात्र के अवसर पर परिजनों ने आये हुए मेहमानों को श्रीमद्भागवत गीता एवं 100 बेल एवं बादाम के पौधे भेंट स्वरूप प्रदान किए। सभी ने 20 अक्टूबर को श्री महतो के जन्म दिवस के अवसर पर संकल्प के साथ रोपित करने का वचन दिया।

बता दें कि श्री महतो ने वर्ष1998 में कटघोरा एवं 2003 में कोरबा विधानसभा से चुनाव लड़ा था। 2003 में उनके चुनाव प्रचार में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान एवं लालू यादव की कोरबा में विशाल जनसभा हुई थी। कर्मचारी संघ में भी श्री महतो की पहचान एक संघर्षशील नेता के रूप में रही। बेनीराम साहू के साथ मजदूर संघ में, भारतीय मजदूर संघ, इंटक, हिन्द मजदूर सभा के कोरबा इकाई के अध्यक्ष, सीटू के सक्रिय सदस्य रहे। श्री महतो अंतिम वर्षों में मेडिकल कालेज कोरबा में सुविधाओं के विस्तार के लिए जूझते रहे। उनके प्रयासों से ही पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में सिर्फ कोरबा में ही मरीजों का डायलिसिस मशीन का सेटअप लगना संभव हो सका जहां नि:शुल्क डायलिसिस हो पा रहा है।

श्री महतो सदैव गंभीर बीमारियों के ईलाज में शासन की योजनाओं को जनमानस तक लाभ दिलाने में प्रयासरत रहे, उनका राज्य शासन को अंतिम पत्र भी अंगदान करने वालों के राजकीय सम्मान के विषय को लेकर रहा। सडक़, पानी, बिजली, के लिए उन्होंने आजीवन सैकड़ों चक्काजाम और जनांदोलन किये। इन्ही गहरी स्मृतियों के साथ उन्हें बरपाली में शुभचिंतकों ने दशगात्र कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की। सत्य संवाद भी उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है 💐..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker