CHHATTISGARHKORBA
शोक:शिव पर्दावाला को पौत्र शोक,आज अंत्येष्टि
कोरबा। ट्रांसपोर्ट नगर में शिव पर्दावाला के संचालक शिवशंकर अग्रवाल के पोते,वेणुगोपाल के पुत्र
ओमांश अग्रवाल का महज 1वर्ष की अत्यंत अल्पायु में दुखद निधन हो गया है। स्व. ओमांश की अंतिम यात्रा आज शाम 5.30 बजे निवास स्थान – ईश्वर निवास, ट्रांसपोर्ट नगर से मोतीसागर पारा मुक्तिधाम के लिए रवाना होगी।
ओमांश के निधन की खबर से परिजनों सहित शुभचिंतकों में शोक की लहर है। शोकाकुल परिवार में विगत दिनों ही ओमांश के बड़े भाई का मात्र ढाई वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया था। इस दुख से परिवार उबरा नहीं कि इस घटना ने दुख दोहरा कर दिया है।