CHHATTISGARHKORBA
शोक:अजीत सिंह अरोरा का निधन
कोरबा। केएम काम्पलेक्स टीपी नगर(पाम मॉल के पास) निवासी अजीत सिंह अरोरा (मिन्टू) 44 वर्ष का सोमवार देर रात आकस्मिक निधन हो गया। वे काफी समय से अस्वस्थ थे व निजी अस्पताल में उपचार जारी था कि उन्होंने अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे मां, पत्नी व दो पुत्रों व 2 भाई अरविंद सिंह अरोरा व सुरेन्द्र सिंह अरोरा समेत भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा निवास से प्रारंभ हुई व मोतीसागरपारा मुक्तिधाम में अंतिम विदाई दी गई। इस अवसर पर परिजनों व शुभचिंतकों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।