शशि थरूर दिल्ली पहुंचे, राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं को दिए निर्देश
नई दिल्ली: कांग्रेस आलाकमान ने अगले साल होने वाले केरल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में राज्य के नेताओं की बड़ी बैठक बुलाई है. ये बैठक शुक्रवार (28 फरवरी, 2025) को होने वाली है, जिसकी अध्यक्षता खुद राहुल गांधी करेंगे और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे.

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी शुक्रवार को दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल होंगे. वहीं सूत्रों के मुताबिक, केरल कांग्रेस नेतृत्व ने प्रदेश के सभी नेताओं को शशि थरूर के मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं. कांग्रेस सांसद शशि थरूर के करीबी सूत्रों का कहना है कि वह पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं. उनका मतलब ये था कि वह राज्य कांग्रेस का नेतृत्व संभालना चाहते हैं और प्रमुख मुद्दों पर उनके साथ और अधिक परामर्श करना चाहते हैं.
भाजपा में जाने की अटकलों को किया खारिज
शशि थरूर के भविष्य की योजना को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी, जिसको उन्होंने खारिज कर दिया है. उन्होंने साफ किया है कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा था कि अगर कांग्रेस को उनकी जरूरत नहीं है तो उनके पास और भी कई ऑप्शन मौजूद है. उनके इसी बयान के बाद अटकलें तेज हो गई थी कि वह पार्टी छोड़ सकते हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शशि थरूर ने भाजपा में शामिल होने से इनकार कर दिया था और कहा था कि हर पार्टी की अपनी मान्यताएं और इतिहास है. यदि कोई किसी पार्टी की मान्यताओं को नहीं मानता है तो उसका उस पार्टी में जाना पूरी तरह से गलत है. वहीं वर्तमान की राजनीति को लेकर उन्होंने कहा था कि सभी को पार्टी की, एक संगठन की और एक वाहन की जरूरत है, जो उनके विचारों को और मान्यताओं को आगे तक लेकर जाए.