BilaspurCHHATTISGARHKORBARaipur
शराब घोटाला:कोरबा में सहायक आयुक्त के बंगले पर दबिश
कोरबा। छत्तीसगढ़ में हुए हजारों करोड रुपयों के शराब घोटाले को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो एक्शन मोड पर आ गई है। बिलासपुर जिले में कई शराब कारोबारी के यहां छापामार कार्रवाई करने के बाद एसीबी की टीम कोरबा पहुंची और आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरव बक्शी के बंगले में दबिश दी। यहां जांच-पड़ताल की खबर से कोरबा में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है।