विवादित बयान पर घिरे विजय शाह , भाजपा संगठन भी नाराज , उमा भारती ने कहा उन्होंने देशवासियों को…
विजय शाह ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बिना नाम लिए कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर बयान दिया था कि हमने उनकी बहन को भेजकर उन्हें सबक सिखाया।

MP News: मध्य प्रदेश सरकार में जनजाति कार्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इसको लेकर खूब विवाद हो रहा है. कांग्रेस ने उन्हें मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं बीजेपी की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कर्नल शोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा, ”मंत्री पद से बर्खास्तगी एवं FIR दोनों कार्रवाई तुरंत होनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने पूरे देशवासियों को लज्जित किया है.” ।उधर, भाजपा के भीतर भी शाह के बयानों को लेकर असहजता है और उन्हें लेकर पार्टी की छवि बचाने की कोशिशें तेज हो गई हैं।
हाई कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान
विजय शाह के बयान पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने भी स्वत: संज्ञान लिया और उनके खिलाफ एफआईआर करने के आदेश दिए. हाई कोर्ट में अब गुरुवार सुबह 10.30 बजे सुनवाई होगी.
मंत्री विजय शाह की सफाई
अपने विवादित बयान के मामले में विजय शाह ने कहा कि अगर किसी को उनके बयान से ठेस पहुंची है तो वह 10 बार माफी मांगने को तैयार हैं. वह कर्नल कुरैशी का अपनी बहन से ज्यादा सम्मान करते हैं. वहीं पार्टी का कहना है कि उनके बयान का संज्ञान लिया गया है.