विराट कोहली ने रचा इतिहास, सचिन, संगकारा, रिकी पोंटिंग को एक साथ पीछे छोड़ा
नई दिल्ली:भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली सोमवार को बंगलादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए।
इस टेस्ट मैच के शुरुआती तीन दिनों में बारिश से लगभग आठ सत्र का खेल प्रभावित होने के बाद भारतीय टीम ने चौथे दिन अपनी पहली पारी में आक्रामक बल्लेबाजी की जिसमें कोहली ने 35 गेंद में 47 रन का योगदान दिया.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूपों को मिला कर वह 27,000 का आंकड़ा पार करने वाले महान सचिन तेंदुलकर के बाद वह दूसरे बल्लेबाज है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम है।उन्होंने 34,357 रन बनाए हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के कुमार संगकारा (28,016) तथा तीसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया के रिंकी पोंटिंग (27,383) है।
बता दे कि विराट कोहली सबसे तेज 27 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने 594 पारियों में यह कारनामा किया है. जबकि सचिन ने 623 पारियों में यह किया था.वहीं संगाकारा ने 648 पारियों में 27 हजार रनों का आंकड़ा पार किया था और रिकी पोंटिंग ने 650 पारियों में 27 हजार रनों का आंकड़ा पार किया.