विद्युत विभाग पर फूटा गुस्सा,दो स्थानों पर व्यापारियों ने किया चक्का जाम, पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत
कोरबा। विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के खिलाफ उपभोक्ताओं का गुस्सा फूटने लगा है। पहले पुराना बस स्टैंड के समीप आदर्श रेडीमेड के सामने बिजली बंद से परेशान व्यापारियों ने चक्का जाम किया और बाद में पावर हाउस रोड के आक्रोशित व्यापारियों नहर चौक पर बेरिगेट्स लगा कर चक्का जाम कर दिया।

चक्काजाम की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाकर मामला शांत कराया है।
बता दें कि कोरबा में शनिवार को आए आंधी-तूफान के कारण दोपहर तीन बजे से पूरे शहर की बिजली बंद हो गई और रविवार दोपहर या कहे देर शाम तक कुछ इलाके में बिजली सुचारू रूप से चालू हुई , बिजली विभाग की चरमराई व्यवस्था से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। । शनिवार शाम 3 बजे घरों से बिजली गुल हो गई। कहीं रात के 2 बजे तो कहीं सुबह 5 बजे के बाद और कुछ जगहों पर अभी भी बिजली वापस नही आ सकी। पूरी रात ऊर्जाधानी के लोग, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे अंधेरे और मच्छरों की वजह से परेशान होते रहे। बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को देखते हुए आदर्श रेडीमेड के सामने और नहर चौक पर व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन शुरू दिया। मौके पर कोरबा टी आई पहुंचे और उन्होंने बिजली अधिकारियों को भी वहां बुलवाया । बिजली विभाग के अफसरों से आश्वासन मिलने के बाद व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया।