विद्या बालन से मिलने की इच्छा जाहिर की थी नहीं आई तो शूटिंग रुकवा दी थी.. अब कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक बयान देकर…बुरे फंसे MP के मंत्री शाह..हाईकोर्ट ने दिया FIR दर्ज का आदेश,
मध्य प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जबलपुर हाईकोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए उनके विवादित बयान को लेकर स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस को उनके खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में FIR दर्ज करने का सख्त आदेश दिया है।

MP News: मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्यमंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने संज्ञान में लिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने इस मामले पर मध्यप्रदेश संगठन से रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद प्रदेश संगठन ने शाह को बुलाया। प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने मंत्री शाह को मिलने बुलाया तो वे हवाई चप्पल में ही पार्टी कार्यालय पहुंच गए। यहां संगठन महामंत्री ने उनसे चर्चा की। पार्टी के अंदरुनी सूत्रों के मुताबिक शाह ने अपने बयान को लेकर हितानंद शर्मा से माफी मांगते हुए आगे से ऐसा नहीं करने का आश्वासन दिया।
जानकारी के मुताबिक संगठन महामंत्री से मिलने के बाद मंत्री विजय शाह प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी डी शर्मा से भी मुलाकात की। मंत्री शाह ने अपने बयान को लेकर उन्हें भी सफाई दी।
विजय शाह का अभद्र टिप्पणी करने के कारण पहले भी मंत्री पद जा चुका है
बता दे की विजय शाह का अभद्र टिप्पणी करने के कारण पहले भी मंत्री पद जा चुका है। 2013 विधानसभा चुनाव से पहले विजय शाह ने तत्कालिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी विवाद बढ़ने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
वहीं एक विवादित टिप्पणी सितंबर 2022 में राहुल गांधी के अविवाहित होने पर टिप्पणी की थी खंडवा की एक सभा में शाह ने कहा था कि 50 55 साल की उम्र में शादी न हो तो लोग पूछने लगते है लड़के में कुछ कमी हैं क्या?
जानकारी के अनुसार नवंबर 2023 में बालाघाट में शूटिंग करने आई अभिनेत्री विद्या बालन से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। वह भी दिन में नहीं, विद्या बालन ने आपत्ति की । इसके बाद शाह ने वन विभाग के जरिए फिल्म की शूटिंग रुकवा दी थी।
O शाह अब कर बैठे नया बखेड़ा
दरअसल, मंत्री विजय शाह सोमवार को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अमर्यादित बयान दिया था। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया। शाह ने कहा था- जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी।
O पढ़े पूरा बयान
शाह ने यह भी कहा की उन्होंने कपड़े उतार उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े उतार नहीं सकते इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का सम्मान और मान सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति,समाज की बहनों पाकिस्तान भेज कर बदला ले सकते हैं।
शाह बोले मोदी जी ने कहा था धर में घुसकर मरूंगा ,जमीन के अंदर गाढ़ दूंगा। आतंकवादी तीन मंजिला घर में बैठे थे । बड़े बम से छत उड़ाई ,फिर बीच की छत उड़ाई और अंदर जाकर उनके परिवार की ऐसी तैसी कर दी। यह 56 इंच का सीना वाला ही कर सकता हैं।
O हाईकोर्ट ने एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह को उनका बेशर्मी भरा बयान भारी पड़ गया लगता है। कर्नल सोफिया पर बेनामी टिप्पणी से मचे बवाल के बाद एमपी हाईकोर्ट ने उनपर एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने मंत्री पर 4 घंटे में केस दर्ज करने को कहा है। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने इस केस पर संज्ञान लेते हुए आदेश जारी किया। कोर्ट के विस्तृत आदेश की प्रतीक्षा है। खास बात यह है कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने शाह के बयान पर स्वतः संज्ञान लेते हुए यह आदेश दिया है।
एमपी हाईकोर्ट जबलपुर के जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की बेंच ने सरकार को मंत्री विजय शाह पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। कोर्ट ने मंत्री पर 4 घण्टे में यह कार्रवाई करने को कहा है।
O शाह के बयान को लेकर देश भर में मचा बवाल
कर्नल सोफिया के सम्बन्ध में एमपी की बीजेपी सरकार के मंत्री विजय शाह के शर्मनाक बयान पर देशभर में बवाल मचा हुआ है। ऐसे माहौल में हाईकोर्ट जबलपुर के जस्टिस अतुल श्रीधरन एवं जस्टिस अनुराधा शुक्ला की खंडपीठ द्वारा स्वप्रेरणा से विजय शाह पर गंभीर आपराधिक धाराओं में मामला पंजीवद्ध करने के निर्देश दिए गए हैं।
O ‘कर्नल सोफिया मेरी बहन जैसी’
विवाद गहराने और पार्टी की नाराजगी के बाद विजय शाह ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा, “अगर मेरे बयान से कोई समाज या कर्नल सोफिया कुरैशी आहत हुए हैं तो मैं 10 बार माफी मांगता हूं. कर्नल सोफिया मेरी बहन जैसी हैं. मेरा खुद का परिवार भी सैन्य पृष्ठभूमि से है और हमने भी देश के लिए बलिदान दिया है.”
O कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा
विपक्षी कांग्रेस ने इस बयान को लेकर बीजेपी और मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, “क्या भाजपा और सरकार मंत्री विजय शाह के बयान से सहमत हैं? अगर नहीं, तो उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए. मैं इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री को पत्र लिखूंगा.”
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी बयान को “शर्मनाक” बताते हुए देश से माफी मांगने की मांग की. उन्होंने कहा, “सेना और उसके अफसरों का कोई धर्म नहीं होता. उन्हें हिंदू या मुसलमान के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. सेना का एकमात्र धर्म ‘देश’ होता है. भाजपा की भाषा उसकी सोच को उजागर करती है.”