वार्ड क्रमांक 6 पुरानी बस्ती से पार्षद पद के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विमल थवाईत ने अपनी दावेदारी पेश की…
कोरबा 1जनवरी। नगर निगम कोरबा के वॉर्ड 06 पुरानी बस्ती निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विमल थवाईत ने पार्षद पद प्रत्याशी के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। कांग्रेसियों में भी इस बात को लेकर चर्चा है कि थवाईत ही वार्ड पार्षद के श्रेष्ठ उम्मीदवार है क्योंकि वे अपने के लोगों की समस्या का समाधान कराने सदैव पार्षद न रहते हुए तत्पर रहे हैं।
जब कांग्रेस नेता विमल थवाईत से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि 1973 में मध्यप्रदेश के शासन काल में राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गांधी के नेतृत्व में बिलासपुर जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्व. परमानंद रोहरा के अगुवाई में कोरबा शहर के संयोजक के रूप में पदाधिकारी का जिम्मेदारी सौंपा गया था। जिसके बाद आज तक पार्टी के रीति-नीति से जुड़कर कांग्रेस परिवार से जुड़ा हुआ हूं। जब-जब भी पार्टी ने मुझे कांग्रेस पार्टी का जिम्मा सौंपा है। तब से अपने पार्टी दायित्व का निर्वहन करते समय, अपना अनमोल समय दिया है।
उल्लेखनीय हैं की विमल थवाईत प्रदेश नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास मंहत और कोरबा के पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के करीबी माने जाते हैं। फिलहाल इस सरगर्मी चुनाव में भावी प्रत्याशियों ने अपनी ताल ठोक अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है।
