Uncategorized
वरिष्ठ कांग्रेसी मो. इशहाक रिज़वी (बाबा भाई ) नहीं रहे..
कोरबा सुन्नी मुस्लिम जमात के जनरल सेक्रेटरी जुम्मन खान रिज़वी के छोटे भाई मो. इशहाक रिज़वी (बाबा भाई ) पुरानी बस्ती कोरबा के निवासी का दिनांक 29 सितम्बर को शाम 4:30 बजे इन्तेकाल हो गया है। वो इमरान खान (राजा भाई) के अब्बू थे वो काफी लंबे अस्वस्थ थे उन्होंने समाजिक और राजनीतिक क्षेत्र अपनी सेवा दी है । इनके जनाज़े की नमाज़ सोमवार दिनांक 30 सितंबर को बाद नमाज़ ज़ोहर (दोपहर) समय दोपहर 2 बजे पुरानी बस्ती स्थित मरकज़ी ईदगाह कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा । इस मय्यत में शामिल होकर दुआएं मगफिरत करे ।