कोरबा। कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूरे छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीटों में से एकमात्र विजय हासिल की है। कोरबा लोकसभा ने दोनों प्रदेशों में कांग्रेस की लाज बचा ली। ज्योत्सना चरणदास महंत कोरबा से रिकार्ड मतों से निर्वाचित हुई हैं। निर्वाचन उपरांत वे जनता का आभार जताने उनके बीच पहुंच रही हैं। आभार प्रदर्शन की पोस्टर, फ्लैक्स की संस्कृति के मध्य सीएसईबी चौक पर लगा कांग्रेस नेताओं का कट आउट यहां से गुजरने वाले लोगों को सहज ही आकर्षित कर रहा है। ज्योत्सना महंत के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज, छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े जनता का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं।
Back to top button