लापता मासूम को तलाश नहीं सकी मानिकपुर पुलिस,खरसिया में मिली लाश
कोरबा। रविशंकर शुक्ल नगर से 8 अक्टूबर को अचानक लापता हुए 9 साल के धीरज को मानिकपुर पुलिस तलाश नहीं पाई और अन्ततः उसकी लाश बरामद हुई। रायगढ़ जिले के खरसिया के तेलीकोट के पास औरदा पुल में अज्ञात बच्चे की लाश मिली जिसकी पहचान लापता धीरज गुप्ता की रूप में गई है। बांगों डैम में बहती हुई यह लाश आई थी,ऐसा प्रारम्भिक तौर पर पता चला है। धीरज के मौत की खबर से परिजनों व शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

ज्ञात हो कि मानिकपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत पण्डित रविशंकर नगर स्थित जलविहार कालोनी निवासी कपड़ा व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता का पुत्र धीरज गुप्ता 9 वर्ष 8 अक्टूबर को घर के सामने से खेलते वक्त अचानक लापता हो गया था। परिजनों के द्वारा सभी संभावित ठिकानों पर बच्चे की खोज की जाती रही, साथ थी मानिकपुर चौकी में सूचना भी दी गई।
गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस अपने हिसाब से लगी थी लेकिन वह भी कुछ खास न कर सकी।
इधर बीते दिनों खरसिया थाना क्षेत्र के तेलीकोट के पास बांगो बाँध के औरदा पुल में अज्ञात बच्चे की लाश मिलने पर शिनाख्ती कराने के दौरान कोरबा जिले से एक बालक के गायब होने की सूचना पर खरसिया पुलिस ने कोरबा पुलिस को आंशका के साथ जानकारी दी। 13 अक्टूबर को कोरबा से पुलिसकर्मी के साथ परिजन खरसिया पहुंचे। मृतक की पहचान परिजनों ने बच्चे के शरीर में बचपन के दाग व गले के हार से धीरज गुप्ता के रूप में की। खरसिया पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया।
इस मामले में जांच का विषय है कि आखिरकार बच्चा कैसे और किसके साथ था और घटना कैसे हुई?