रेलवे पुलिस के हेड कांस्टेबल दौलत खान से मारपीट, गाली गलौच करते हुए युवकों ने वर्दी तक फाड़ दी.. एक गिरफ्तार,दो फरार..
यह हाल है देश का- सुप्रिया श्रीनेत

Bhopal : भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन परिसर में शनिवार देर रात नशे में धुत युवकों ने रेलवे पुलिस के हेड कांस्टेबल दौलत खान पर हमला कर दिया। पुलिस जीप में उनके साथ मार पीट की और उनकी वर्दी तक फाड़ डाली। जवान के साथ गाली गलौच भी की और धार्मिक आधार पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के जवान दौलत खान ने परिसर में खड़ी एक कार के अंदर शराब पी रहे युवकों को वैसा करने से रोका. साथ ही युवकों को वहां से जाने को कहा, तो वे नाराज हो गए.
दारू पीने से रोकना युवकों को अच्छा नहीं लगा. उन्होंने पहले तो जीआरपी जवान दौलत खान से तीखी बहस की. फिर हाथापाई की. युवक यहीं पर नहीं रुके. उन्होंने जीआरपी जवान की पिटाई की और वर्दी तक फाड़ दी. खान के दो साथी ने बीच-बचाव कर मामले को और बढ़ने से रोकने की कोशिश की तो एक मारपीट करने वाले एक युवक ने कहा, “तुम हिंदू भाई हो, हट जाओ.”
इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो-तीन युवक अपने सरकारी वाहन में बैठे जीआरपी जवान की पिटाई कर रहे हैं. जब साथी कांस्टेबल ने युवकों को रोकने की कोशिश की तो वे उनसे भी उलझ गए. वीडियो में जीआरपी खान को मौके से जाते हुए भी देखा जा सकता है.
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि आरोपी शराब के नशे में थे और उन्होंने धार्मिक आधार पर भी अभद्र टिप्पणियां की थीं. वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
यह हाल है देश का- सुप्रिया श्रीनेत
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मेंबर और सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने भोपाल में दौलत खान की पिटाई को लेकर तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, “यह हाल है इस देश का. जिन गुंडों की पुलिस को देख कर रूह कांपनी चाहिए वो एक पुलिस वाले को पीट रहे हैं. इन जाहिलों की इतनी हिम्मत सिर्फ इसलिए है, क्योंकि पुलिस वाला मुसलमान था.”