रायपुर दक्षिण चुनाव: कांग्रेस के परंपरागत वोटो पर सेंध लगाने की रणनीति, 20 हजार मुस्लिम समाज के वोटरों पर नजर
रायपुर: रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए बीजेपी ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को उम्मीदवार बनाया है,कांग्रेस के उम्मीदवार के नाम की घोषणा आज देर रात या फिर कल हो सकती है। सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि कांग्रेस के परंपरागत वोटो पर सेंध लगाने की रणनीति के तहत करीब दर्जन भर मुस्लिम समाज के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर सकते है।
बता दे की आम चुनाव में भी आधा दर्जन से ज्यादा मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतरे थे और कांग्रेस की कोशिश के बाद ज्यादातर ने नाम वापस ले लिया था। मगर उप चुनाव में भी फिर एक बार यही कोशिश हो रही हैं।
रायपुर दक्षिण में करीब 20 हजार मुस्लिम समाज के वोटर हैं। दर असल राज्य में कांग्रेस की सरकार नहीं है ऐसी स्थिति में आम चुनाव की तरह मुस्लिम प्रत्याशियों की नाम वापसी में मुश्किलें आ सकती हैं। नामांकन दाखिले के बाद माहौल गरमाने के आसार हैं।
