रायपुर दक्षिण उपचुनाव में सुनील सोनी ने 46,167 वोटों की बड़ी मार्जिंन से जीत हासिल की…मंत्री भी नाचे
रायपुर दक्षिण उपचुनाव बीजेपी के सुनील सोनी वर्सेस कांग्रेस के आकाश शुक्ला के मुकाबले में जीत बीजेपी की हुई है. 19 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी को 89,220 वोट मिले, तो वहीं कांग्रेस को 43,053 वोट मिले हैं. बीजेपी के सुनील सोनी ने 46,167 वोटों की बड़ी मार्जिंन से जीत हासिल की. जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दड़ गई है. चुनाव प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित कई नेताओं ने प्रदेश बीजेपी कार्यालय में डांस कर बीजेपी की जीत का जश्न मनाया है.
O कांग्रेस को मतदाताओं ने दे दिया जवाब : सोनी
दक्षिण उपचुनाव की जीत पर सुनील सोनी ने कहा कि जनता का भरोसा भाजपा पर दिखा है. मुझ पर नजर आया है. विकास के नाम पर हमने चुनाव लड़ा है. पार्टी को जनता का आशीर्वाद मिला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर और भ्रम फैलाकर राजनीति करती है, इसका जवाब जनता दे रही है. मैं विश्वास दिलाता हूं, हमेशा जनता के साथ रहूंगा. दक्षिण विधानसभा को विकास की नई बुलंदियों पर पहुंचाएंगे.