रायगढ़:बब्बू महाराज उर्फ रमेश तिवारी के मर्डर की गुत्थी सुलझी, नौकरानी का बेटा हिरासत में
रायगढ़ : रमेश तिवारी उर्फ बब्बू महाराज की हत्या की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है। इस हत्या के पीछे मृतक रमेश तिवारी के घर काम करने वाली नौकरानी सधमति यादव का बेटा दीपक ही कातिल निकला। बताया जा रहा है कि आरोपी घर में चोरी करने की नियत से पिछले गेट से घुसा था किंतु मृतक के जाग जाने के कारण डर के चलते उसने हत्या कांड को अंजाम दे वहां से फरार हो गया था।
पुलिस ने नौकरानी सधमति यादव के बेटे दीपक यादव को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है,जल्द ही पुलिस द्वारा पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा।
बता दे 26 सितंबर की सुबह बाजीराव पारा में रेलवे अंडर ब्रिज के पास रहने वाले रमेश तिवारी का शव उनके घर में पाया गया,जो घर में अकेला रहता था,हत्यारा बेरहमी से रमेश तिवारी की हत्या कर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर निकलकर ले गया।इस सनसनीखेज वारदात ने पुलिस की भी नींद उड़ा दी थी।