CHHATTISGARHKORBARaipurTOP STORY
राज्य स्थापना दिवस पर अवकाश घोषित, शासकीय भवनों पर होगी रोशनी
रायपुर। 1 नवंबर 2023 को छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना को 23 साल पूरे हो जाएंगे। इस मौके पर 1 नवंबर को सभी शासकीय कार्यालय व संस्थाओं के लिए शासन द्वारा अवकाश घोषित किया गया है।
इसी तरह 1 नवम्बर की रात प्रदेश के सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी। इस संबंध में मंत्रालय के सभी विभाग प्रमुखों, विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य शासकीय भवनों पर रोशनी किए जाने के संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक 1 नवम्बर, 2023 की रात सभी जिला मुख्यालयों और राजधानी रायपुर/नवा रायपुर में स्थित सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी, उक्त व्यवस्था पर होने वाला व्यय संबंधित प्रशासकीय विभाग अपने विभागीय बजट से वहन करेंगे।