Uncategorized

राजनांदगांव जिला प्रशासन अलर्ट… छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के जिले में मिला HMPV का केस

राजनांदगांव: महाराष्ट्र के नागपुर में एचएमपीवी वायरस के केस मिलने के बाद छग राज्य के महाराष्ट्र सीमा से सटे राजनांदगांव जिला प्रशासन अलर्ट पर आ गया है, एक बैठक लेकर स्वास्थ विभाग को इस वायरस से निपटने एवं बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. जिला मुख्य स्वास्थ एवं चिकित्सा अधिकारी नवरतन शर्मा ने बताया कि एचएमपीवी वायरस से निगरानी के लिए जिले के सभी अस्पताल, जिला अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ केंद्रो के जमीनी स्वास्थ्य अमला को निर्देशित किया गया है ट्रूनेट लैब को एक बार फिर से खोल दिया गया है.

क्या है एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस )

सांसों पर आफत का सबब बनने वाले इस वायरल का नाम एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ) है. कहा जा रहा है कि इस वायरस की अभी कोई वैक्‍सीन नहीं है, यह एक प्रकार का सामान्य श्वसन वायरस है, जो सभी उम्र के लोगों में फैल सकता है. बता दें कि इस वायरस का ज्यादा असर बुजुर्गों और छोटे बच्चों पर होने की आशंका है, वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में अगर आप आते हैं तो आप भी इस वायरस से संक्रमित हो सकते हैं. इसके कुछ आम से लक्षण हैं, जैसे नाक बहना, गले में खराश, सिरदर्द, थकान, खांसी, बुखार या फिर ठंड लगने लगती है.

इन सावधानी की जरूरत

एचएमपीवी से बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है. बता दें कि इसके लिए हाथों को पानी और साबुन से 20 सेकेंड तक धोना चाहिए. इसके अलावा अगर आप भीड़- भाड़ वाले जगहों पर जा रहे हैं तो मास्क पहनें, जब भी आपको खांसी या छींक आए तो मुंह और नाक को टिशू से ढंक लें, इसके अलावा जिन चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं उसे साफ रखें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker