CHHATTISGARHKORBA
योगिता राठौर ने बढ़ाया गौरव,मिला पुरस्कार
कोरबा-हरदीबाजार। स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल हरदीबाजार ब्लाक पाली के कक्षा 6वीं की छात्रा योगिता राठौर पिता हेमचंद राठौर (लाला) माता शशिकिरण राठौर, हरदीबाजार ने वार्षिक परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के लिए विद्यालय की प्रिंसिपल रमा उमानिधि सहित शिक्षकगण श्री केशव, रिया, हिमांशु, अंजू, प्रीति, सुषमा, रंजित, अंजली ने पुरस्कृत करते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है।