CHHATTISGARHKORBA

ये हाथी हुआ आतंकी, ग्रामीण की जान ली, बैल को भी मार डाला

कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत पाली उप वन क्षेत्र के जंगलों में 4 दिन से विचरण कर रहे दंतैल हाथी ने मवेशी के बाद देर रात एक ग्रामीण को भी मार डाला। पाली के निकट मुड़ाभाटा (मादन ) में हाथी ने कल सुबह बैल की जान ले ली तो रात में इंसान की जान। बुधवार रात करीब 9:30 बजे ठाड़पखना (हाथी बाड़ी) निवासी मेवा राम धनुहार पिता जगत राम धनुहार 60 वर्ष को सामना होने पर हाथी ने पटक- पटक कर मार डाला। दो घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। यह हाथी किसानों के खेतों में लगे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker