यूनियन कार्बाइड के कचरे का विरोध, दो युवकों ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस पर पथराव जवाब में चली लाठी
भोपाल गैस त्रासदी के जहरीले कचरे को पीथमपुर में नष्ट किया जाना है। इसका विरोध पीथमपुर की जनता कर रही है। शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान दो लोगों ने आत्मदाह की कोशिश की है। पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है।
मध्यप्रदेश न्यूज:पीथमपुर में भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे को नष्ट करने का विरोध हो रहा है। शुक्रवार सुबह से हो रहा प्रदर्शन शाम को और तेज हो गया। पावर हाउस चौराहे पर भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। इस दौरान पुलिसकर्मी एक महिला को घसीटते नजर आए।
इससे पहले शाम को ही छत्र छाया चौराहे पर भी पुलिस ने लोगों पर लाठियां चलाई। वहीं दोपहर में पीथमपुर के ही गुडलक चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हें खदेड़ा।
इधर, पिछले 36 घंटे से अनशन पर बैठे संदीप रघुवंशी नाम के युवक ने अनशन खत्म कर दिया है।
सुबह प्रदर्शन के दौरान दो लोगों ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया, तभी किसी ने पीछे से आग लगा दी, जिससे दोनों लोग झुलस गए। उन्हें इंदौर में चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों के नाम राजकुमार रघुवंशी और राजू पटले हैं।
बता दें कि पीथमपुर में मुख्य धरना प्रदर्शन महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर किया जा रहा है जिसमें पीथमपुर बचाओ समिति, पीथमपुर रक्षा मंच, कांग्रेस, भाजपा, राठौर समाज, क्षत्रिय समाज, सेन समाज, आदिवासी समाज, ऑल ट्रेड यूनियन समेत अन्य संगठन शामिल हैं।
