महाराष्ट्र: मतदान केंद्र में एक उम्मीदवार की मौत आया हार्ट अटैक
महाराष्ट्र: बीड विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार बालासाहेब शिंदे की मतदान केंद्र पर मौत हो गई। उन्हें दिल का दौरा आया था। घटना के बाद मतदान केंद्र पर हड़कंप मच गया।
कुछ देर के लिए मौके पर अफरातफरी का माहौल था। आननफानन में बाला साहेब शिंदे को बदहवास स्थिति में समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार बीड के एक प्रत्याशी का आकस्मिक निधन हो गया है। जल्द ही बीड विधानसभा चुनाव के बारे में आगे का निर्णय लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार बता दें लोक प्रतिनिधित्व कानून (Representation of Peoples Act 1951) के अनुसार अगर चुनाव के दौरान किसी उम्मीदवार की मौत हो जाती है तो धारा 52 के तहत संबंधित सीट पर मतदान स्थगित किया जा सकता है। बता दें बालासाहेब शिंदे बीड विधानसभा क्षेत्र में अपना काफी प्रभाव रखते थे।
महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक 58.22 फीसदी वोटिंग
महाराष्ट्र में 288 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के लिए शाम पांच बजे तक 58.22 फीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग के मुताबिक अभी ये आंकड़ा फाइनल नहीं है क्यों कि अभी भी कुछ लोग लाइनों में लगे हैं, मतदान समाप्त होने के बाद पूरे आंकड़े जारी किए जाएंगें।