Uncategorized

महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में एक जुट हुए कांग्रेसी नेता..भीड़ देख कहा अच्छा संकेत

कोरबा। कांग्रेस पार्टी की महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी ने अपना चुनाव प्रचार अंतिम दिन काफी तेज कर दिया है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वॉर्ड में पहुंच कर जनता से लगातार आशीर्वाद मांगा और कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र की योजनाओं की जानकारी जनता को दी, महापौर प्रत्याशी के साथ कांग्रेस के वार्ड प्रत्याशी भी थे

बता दे कि शुक्रवार को पुरानी बस्ती कोरबा रानीगेट के समीप खेल मैदान में विशाल जनसभा को प्रदेश कांग्रेस की सह प्रभारी जरिटा लेतफलांग,सांसद ज्योत्सना महंत, पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल, शहर अध्यक्ष सपना चौहान,पूर्व पार्षद धरम निर्मले, अखलाक खान, मनीष शर्मा,पूर्व एल्डरमैन सनत दास दीवान ने संबोधित करते हुए महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी सहित वार्ड 5 के प्रत्याशी रवि खूंटे, वार्ड 6 के प्रत्याशी विमल थवाईत,वार्ड 7 की प्रत्याशी रेखा जायसवाल और वार्ड 8 के प्रत्याशी राकेश चौहान के लिए जनता से मतदान की अपील की।
इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि उषा तिवारी और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन के लिए उमड़ा जन समूह इस बात का स्पष्ट संकेत है की कांग्रेस विजय पथ की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा की उषा तिवारी आप लोगों के लिए अनजान नहीं हैं क्योंकि लंबे समय तक यहां रही हैं और सभी के सुख दुःख में भी शामिल रही आप जिसे जानते पहचानते है उसके पास सहज पहुंच सकते हैं।

इस मौके पर महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी ने कहा की चुनाव प्रचार के दौरान लगातार मैं जनता से संवाद स्थापित कर रही हूं। उन्होंने कहा की पूरे निगम क्षेत्र में जनता जनार्दन का भारी स्नेह और आशीर्वाद मिला यही मेरे उर्जा का स्त्रोत है। उन्होंने कहा क्षेत्र की जनता की मैं ऋणी हूं और यह संकल्प लेती हूं कि कोरबा नगर निगम को सर्वश्रेष्ठ नगर निगम बनाकर जन समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करुंगी।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व सभापति संतोष राठौर ने किया इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश सहगल,बोध सिंह ठाकुर, एहसान खान, हकीम खान, अब्दुल गनी,खगेश्वर सिंह, यासीन ,राजा खान, बच्चू मखवानी के अलावा बड़ी संख्या में वार्ड वासी ,कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker