Uncategorized
महापौर प्रत्याशियों को (प्रतीक) चुनाव चिन्ह आज 3 से 3.30 बजे तक मिलेगा..निगम के वार्ड पार्षद प्रत्याशियों की देखे समय सारिणी
कोरबा 31 जनवरी। नगरीय निकाय चुनाव के सिलसिले में आज प्रत्याशियों को चुनाव (प्रतीक) चिन्ह का आबंटन किया जाएगा। नगर पालिक निगम के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटन की पूरी समय सारिणी इस प्रकार है-
