Uncategorized
महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ के प्रत्यर्पण पर पहली सुनवाई कल
नई दिल्ली/रायपुर :ईडी सूत्रों के अनुसार कल 21 अक्टूबर को विदेश मंत्रालय के माध्यम से भेजे गए डोजियर को दुबई स्थित भारतीय दूतावास में सौंपे जाने की समय सीमा तय हुई है। उसके बाद वहां की सरकार से सहमति मिलने पर दुबई की अदालत में डोजियर पेश कर सुनवाई होगी। इसके बाद सौरभ चंद्राकर के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू होगी। दुबई की अदालत के फैसले पर ही सौरभ को छत्तीसगढ़ लाने का रास्ता साफ होगा।
इससे पहले छत्तीसगढ़ पुलिस ने सौरभ चंद्राकर के प्रत्यर्पण के लिए ईडी मुख्यालय समेत गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को डोजियर (दस्तावेज) सौंपा है।
सभी दस्तावेजों का अरबी में अनुवाद किया गया है। इसमें विशेष न्यायाधीश के हस्ताक्षर भी हैं।