महाकुंभ में सामने आया सुंदर साध्वी का सच.. जाने कौन है वह
महाकुंभ मेले से साध्वी वेश में यह सुंदर महिला सोशल मीडिया पर छाई. महिला ने खुद को बताया साध्वी लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने बता दी हकीकत… .
महाकुंभ 2025: प्रयागराज में शुरू हुए महाकुंभ में एक खूबसूरत साध्वी पहुंची हुई हैं। इतना ही नहीं साध्वी की तस्वीर खूब वायरस हो रही हैं। हालांकि उसकी असली पहचान कुछ और हैं।

जानकारी के अनुसार जिस साध्वी की सुंदरता की इतनी चर्चा की जा रही है वह एक एंकर और ट्रैवलर हैं। उनका नाम हर्षा रिछारिया है। हर्षा इंस्टाग्राम स्टार भी हैं। हर्षा ने अपने इंस्टाग्राम के बायों में बताया है कि वह उत्तराखंड की रहने वाली हैं और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी महाराज की शिष्या हैं। वह खुद को ‘हिंदू सनातन शेरनी’ लिखती हैं। हर्षा को इंस्टाग्राम पर 7 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

हर्षा का अपना यूट्यूब चैनल भी है जिस पर वह खुद को ट्रैवलर बताती हैं। हर्षा के कई वीडियो इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर खूब वायरल हैं। अब साध्वी के भेष में उनकी उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, जिससे वह चर्चा में आ गई हैं। कई लोग सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी तस्वीरें भी वायरल कर रहे हैं।
हर्षा इन दिनों प्रयागराज में हैं। वह निरंजनी अखाड़े के संतों के साथ दिखती हैं आस्था में सराबोर हैं।
बता दें कि सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल हुए तो सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला की हकीकतबाई कहा कि यह कोई साध्वी नहीं है बल्कि् एक कंटेंट क्रिएटर व इंफ्लूएंसर है.