महाकुंभ में पहुंची खूबसूरत साध्वी… महिला पत्रकार ने की बातचीत.. वीडियो तेजी से वायरल हुआ
महाकुंभ 2025 :एक महिला पत्रकार और साध्वी के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। आज से महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हुआ.संगम तट पर नागा साधुओं का हट योग, संतों की तपस्या और भक्तों की श्रद्धा हर किसी का ध्यान खींच रही है। देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंचे हुए है।पौष पूर्णिमा पर आज प्रथम स्नान किया गया। प्रातः साढ़े 9 बजे तक 60 लाख श्रद्धालुओं ने इस शाही स्नान को पूरा किया।

इसी बीच एक साध्वी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है

.
यह वीडियो एक महिला पत्रकार और साध्वी के बीच हुई बातचीत का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि साध्वी एक सजे हुए रथ पर सवार हैं. पत्रकार उनसे पूछती है कि वे कहां से आई हैं और उनका संन्यास जीवन का सफर कैसे शुरू हुआ.
इस पर साध्वी ने बताया कि वे उत्तराखंड से आई हैं और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं.
महाकुंभ में पहुंची सबसे खूबसूरत साध्वी
जब पत्रकार ने उनकी सुंदरता की तारीफ करते हुए पूछा कि उन्होंने इतनी खूबसूरत होने के बावजूद संन्यास का जीवन क्यों चुना, तो साध्वी ने जवाब दिया, “मुझे जो करना था, वह मैं कर चुकी हूं. अब इस जीवन में मुझे सुकून मिलता है.” इसके बाद साध्वी ने अपनी उम्र 30 साल बताई और कहा कि वे पिछले दो साल से संन्यास जीवन का पालन कर रही हैं. इस वीडियो पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया आई है. कुछ लोगों ने साध्वी के संन्यास जीवन को सराहा और इसे प्रेरणादायक बताया. वहीं, कई यूजर्स ने सवाल उठाते हुए साध्वी को ढोंगी कहा.