महाकुंभ भगदड़ पर बोलते हुए भर आईं CM योगी की आंखें, मृतकों के परिजनों को 25 लाख की मदद
नई दिल्ली: महाकुंभ हादसे के बारे में जानकारी देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए। उन्होंने रुंधे गले से 30 लोगों के मौत की जानकारी दी। मंगलवार रात प्रयागराज में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मची। इसमें 30 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 60 लोग घायल हुए। सीएम ने इस पर बयान दिया है।

CM योगी ने फफकते हुए कहा, “महाकुंभ में भगदड़ की घटना दुखद है. उन सभी परिजनों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है.” योगी सरकार ने महाकुंभ भगदड़ में मृतकों के परिजनों के लिए 25-25 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. CM ने इसके साथ ही महाकुंभ भगदड़ की न्यायिक जांच कराने के आदेश दिए हैं.
योगी आदित्यनाथ ने भावुक होते हुए कहा, “हम लोग रात से ही मेला प्रशासन के साथ संपर्क में हैं. प्राधिकरण, पुलिस प्रशासन, NDRF, SDRF और भी अन्य जितने भी व्यवस्थाएं हो सकती थीं, उन सबको मेला क्षेत्र में तैनात किया गया है.”